मुंडावर (अलवर). जिले में मुंडावर उपखण्ड के ग्राम पंचायत चांदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर प्रभारी डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ग्राम चांदपुर, उलाहेड़ी, मऊ, सूरजपुरा, मुंड़ियाखेड़ा के स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रसाविका को प्रशिक्षण दिया गया.
शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच दीपाली यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण में समिति के गठन की प्रक्रिया, सदस्यों के कार्य, भूमिका दायित्व, स्वास्थ्य पोषण, स्वच्छता, वार्षिक ग्राम स्वास्थ्य योजना आदि के बारे में बताया गया.
वहीं, ब्लॉक लेखाकार त्रिलोक अवस्थी ने वीएचएनएससी के अंतर्गत वित्तीय लेनदेन और लेखा संबंधित रिकॉर्ड की जानकारी दी. इसके साथ ही निरोगी राजस्थान कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई.
शिविर में प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ व्यक्ति मनीष सैनी और राजेश गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम के अंत में डॉ. मनोज कुमार यादव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. शिविर के दौरान प्रधानाचार्या मनीषा मैनपुर, उपसरपंच सीताराम यादव, पंच थावर सिंह, राजबाला यादव, संदीप यादव, करणसिंह यादव, ओमानन्द आदि मौजूद रहे.