किशनगढ़बास (अलवर). उपखंड के ग्राम मांचा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने गांव में ग्राम विकास अधिकारी सुभाष यादव को दवा छिड़कने के आदेश दिए थे, लेकिन उपखंड अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुभाष यादव ने गांव मांचा में दवा नहीं छिड़कवाई.
दरअसल, उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कर्फ्यू क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के गांवों का दौरा किया. इस दौरान मांचा गांव में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव नहीं कराने सहित घोर लापरवाही बरते जाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी सुभाष यादव को सस्पेंड किया गया है.
पढ़ेंः टोंक में Corona Warriors के साथ मारपीट, 3 जवान घायल
एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने बताया, कि दिल्ली की जमात से लौटे एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मांचा गांव में हाई रिस्क जोन घोषित कर घर-घर स्क्रिनिंग शुरू कर दी गई है. बता दें, कि जमात से बुजुर्ग अपने आठ साथियों के साथ गया था उन्हें भी आइसोलेट करवाया गया है. फिलहाल गांव में कर्फ्यू लगा दिया है और पुलिस धारा 144 की पालना करवा रही है. लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.