बहरोड़ (अलवर). जसराम गुर्जर हत्या कांड मामले में गुरुवार को बहरोड़ पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेन्द्र गुर्जर को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने राजेंद्र को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेन्द्र ने बताया कि गैंगस्टर जसराम गुर्जर की हत्या में उपयोग में ली गई पिस्टल मैगजीन गांव जेनपुरबास के एक कुंए में डाल कर फरार हो गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जसराम गुर्जर की हत्या विक्रम उर्फ लादेन के घर पहाड़ी में बनाई थी.
यह भी पढ़ें : पहली बार विधानसभा परिसर में एसीबी की कार्रवाई, 70 हजार रुपए के साथ पकड़े गए 3 अधिकारी
उसके बाद उसे पिस्टल कोटपूतली के एक अन्य आरोपी ने दी थी. उसके बाद पनियाला पुलिस थाने के आगे साहबी नदी में मुझे पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी गई. पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में जांच कर तलाश में जुट गई है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई गई है.
यह भी पढ़ें : जयपुर कलेक्टर को प्रसाद में खिलाया दूषित पेड़ा... आदेश पर सीएमएचओ की टीम ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि मृतक जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग के बीच पहले भी कई बार आमना सामना हुआ था. दोनो गैंग एक दूसरे के दुश्मन थे और मौका देख रहे थे कि कब किसको मारा जाए. इसी के चलते जसराम गुर्जर की हत्या की गई.