बानसूर (अलवर). बानसूर अपराध के मामले में लगातार सुर्खियों में आ रहा है. इसी के चलते इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हथियारों के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पिस्टल लोड कर रहा व्यक्ति बानसूर के गांव कुमारो का बालावास का बताया जा रहा है. एक महीने पूर्व भी सैकड़ों युवाओं के बीच हथियारों के साथ इसका वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था, जिसमें यह दूसरी गैंग को धमकी दे रहा था.
यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो किसी शादी समारोह (Marriage Function) का बताया जा रहा है. जिसमें एक और व्यक्ति फायरिंग करता नजर आ रहा है, जबकि बानसूर का यह व्यक्ति बालावास का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरे युवक भी शादी समारोह में फायरिंग (Firing) करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो से बानसूर पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े हो रहे हैंं.
पढ़ें : Online विज्ञापन देख बदमाश खुद पहुंचे महंगी कार खरीदने और फिर...
बानसूर में देखा जाए तो पुलिस का भय लगभग खत्म हो चुका है, जिसके चलते बानसूर के युवाओं द्वारा हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है, जिससे क्षेत्र में एक दहशत का माहौल है. लेकिन बानसूर पुलिस की ओर से ऐसे युवाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि, वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, यह वीडियो कहां का है, यह जानने की कोशिश में पुलिस जुट गई है.