अलवर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वाहन चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है.
कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को काला कुआं निवासी हुंडी लाल ने कोतवाली थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि रोडवेज बस स्टैंड पर स्कूटी खड़ी की थी और मैं किसी कार्य से बस स्टैंड के अंदर गया हुआ था. उसके बाद जब मैंने आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं मिली. इस पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू की गई.
पढ़ें- लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुवार को परिवादी हुंडी लाल के बेटे ने स्कूटी के साथ चोर को पकड़ लिया और कोतवाली थाने लेकर आया. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आमिर खान निवासी सोनावा डूंगरी का रहने वाला बताया और स्कूटी चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी भी बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भूगोर अंडर बाईपास स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक युवक की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से रोजाना की तरह घूमने गया था और ट्रेन की चपेट में आ गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.