अलवर. लोकसभा सीट अलवर से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज अलवर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने अलवर के जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की व उसके बाद मन्नत का डोरा बांधा.
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अलवर आई. इस मौके पर उन्होंने शहर के पुराना कटरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुचकर विशेष पूजा अर्चना की.
पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर में परिक्रमा लगाई व उसके बाद मन्नत का डोरा बांदा. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ भी नजर आए. तो वही मंदिर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शहर विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे.
भाजपाइयों ने कहा कि वसुंधरा राजे ने प्रदेश की सभी 25 सीटे भाजपा की झोली में आने व नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मन्नत मांगी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता व नेता पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.