अलवर. देश में अभी 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं. अप्रैल माह में 11वीं वंदे भारत ट्रेन अजमेर-दिल्ली के बीच चलेगी. इसका ट्रायल गुरुवार को पूरा हो चुका है. ट्रायल के दौरान आई कमियों पर भी लगभग काम पूरा हो गया है. इसके अलावा तीन अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा.
अजमेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल 28, 29 व 30 मार्च को पूरा हुआ. ट्रायल के दौरान सामने आईं कमियों को दुरुस्त कर लिया गया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा देश में तीन अन्य रूटों पर भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हैदराबाद से तिरुपति और चेन्नई से कोयंबतूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होंगी. प्रधानमंत्री 8 अप्रैल की सुबह हैदराबाद से और शाम को चेन्नई से ट्रेन को रवाना करेंगे.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देश भर में चल रही 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से 5 ट्रेनों में ऑक्युपेसी 100 प्रतिशत फुल चल रही है, जबकि 4 ट्रेनों में 70 प्रतिशत सीटें फुल हैं. केवल नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में ऑक्युपेसी 50 से 55 फीसदी के बीच है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में रेलवे 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. शताब्दी एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह केवल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. 180 डिग्री पर घूमने वाली आरामदायक सीटें, टच स्क्रीन डिस्पले, लंच, ब्रेकफास्ट व डिनर की सुविधा मिलेगी. साथ ही यात्री राजस्थानी व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए अतिरिक्त चार्ज यात्रियों को देना होगा.