अलवर. जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया रेलवे की तरफ से जारी कर दिया गया है. जोधपुर से साबरमती के लिए एसी चेयरकार के यात्रियों को 995 रुपये खर्च करने होंगे तो एग्जीक्यूटिव क्लास में 1975 रुपये किराया लगेगा. इसके अलावा फूड चार्ज अलग से देना होगा. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मुख्य कार्यक्रम गोरखपुर में होगा. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे तो जोधपुर-चेन्नई में होने वाले कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय नेता शामिल होंगे. बुधवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. रेलवे की तरफ से जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची भी जारी कर दी गई है.
जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन का किराया : गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन का सामान्य चेयरकार का किराया 995 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास का 1975 रुपये किराया लगेगा. कैटरिंग के साथ सामान्य चेयरकार में यात्री को 1115 रुपये खर्च करने होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास में 2130 रुपये खर्च करने होंगे. इसी तरह से गाड़ी संख्या 12462 साबरमती से जोधपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एसी चेयरकार के 995 रुपये, एक्जीक्यूटिव क्लास के 1975 रुपये किराया देना होगा. खाने व नाश्ते के साथ चेयरकार में 1280 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2325 रुपये यात्री को खर्च करने होंगे.
इसके अलावा जोधपुर से पाली सामान्य चेयरकार 425 रुपये, जोधपुर से फालना 550 रुपये, जोधपुर से आबूरोड 720 रुपये, जोधपुर से पालनपुर 815 रुपये, जोधपुर से मेहसाणा रुपए 910 रुपये किराया यात्री को देना होगा. इसी तरह से पाली से फालना 425 रुपये, पाली से आबूरोड 605 रुपये, पाली से पालनपुर 685 रुपये, पाली से मेहसाणा 800 रुपये और पाली से साबरमती 850 रुपये किराया देना होगा. फालना से आबू रोड 425 रुपये, फालना से पालनपुर 525 रुपये, फालना से मेहसाणा 632 रुपये, फालना से साबरमती 735 रुपये किराया लगेगा.
पढ़ें : सप्ताह में 6 दिन होगा जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, देखें टाइम टेबल
आबू रोड से पालनपुर 415 रुपये, आबू रोड से मेहसाना 460 रुपये, आबू रोड से साबरमती 575 रुपये किराया लगेगा. पालनपुर जंक्शन से मेहसाणा के यात्री को 425 रुपये किराया देना होगा. पालनपुर जंक्शन के साबरमती के 480 रुपये और मेहसाणा से साबरमती 420 रुपये एसी चेयरकार का किराया लगेगा. इसी तरह से एग्जीक्यूटिव क्लास खाने का अलग से यात्री को चार्ज देना होगा. यात्री को सफर के दौरान अगर खाने की आवश्यकता है तो वो टिकट बुक कराते समय अतिरिक्त चार्ज देकर यह सुविधा ले सकता है. यह यात्री की मर्जी पर निर्भर है.