ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों का प्रदर्शन, अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर लगाया जाम - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर में यूरिया वितरण को लेकर किसानों ने सोमवार को अलवर-जयपुर मार्ग पर जाम लगा (Farmers blocked Alwar Jaipur road) दिया. किसानों ने यूरिया वितरण में गड़बड़ी और कालाबाजारी का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

Farmers blocked Alwar Jaipur road
Farmers blocked Alwar Jaipur road
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:18 PM IST

अलवर. जिले में यूरिया की किल्लत बनी हुई है. कुछ जगहों पर पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का (Farmers blocked Alwar Jaipur road) वितरण हुआ. इसके बाद भी कई लोगों को यूरिया नहीं मिल रही है. ऐसे में थानागाजी में परेशान किसानों ने अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

जिले के थानागाजी कस्बे में सहकारी समिति में सोमवार को 660 यूरिया खाद के कट्टे वितरण (Urea Shortage in Rajasthan) के लिए आए थे. खाद आने की सूचना पर हजारों किसान सुबह चार बजे से समिति के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. जब सहकारी समिति को खोला गया, तो प्रबंधक ने पुलिस थाने से टोकन लाने को लेकर किसानों को थाने जाने की बात कही. इसपर उन्होंने अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगा कर विरोध जताया. इस दौरान कई घंटे तक सड़क मार्ग बंद रहा.

पढ़ें. एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक कोटा, फिर भी अन्नदाता परेशान!

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी केशव मीणा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने किसानों को समझाइश (Farmers Protest Over Urea Shortage in Alwar) किया. टोकन वितरण करवाने को लेकर आश्वस्त कर मामला शांत करवाया और जाम खुलवाया. इस दौरान किसानों ने यूरिया वितरण में गड़बड़ी और कालाबाजारी का आरोप लगाया.

अलवर. जिले में यूरिया की किल्लत बनी हुई है. कुछ जगहों पर पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का (Farmers blocked Alwar Jaipur road) वितरण हुआ. इसके बाद भी कई लोगों को यूरिया नहीं मिल रही है. ऐसे में थानागाजी में परेशान किसानों ने अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

जिले के थानागाजी कस्बे में सहकारी समिति में सोमवार को 660 यूरिया खाद के कट्टे वितरण (Urea Shortage in Rajasthan) के लिए आए थे. खाद आने की सूचना पर हजारों किसान सुबह चार बजे से समिति के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. जब सहकारी समिति को खोला गया, तो प्रबंधक ने पुलिस थाने से टोकन लाने को लेकर किसानों को थाने जाने की बात कही. इसपर उन्होंने अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगा कर विरोध जताया. इस दौरान कई घंटे तक सड़क मार्ग बंद रहा.

पढ़ें. एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक कोटा, फिर भी अन्नदाता परेशान!

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी केशव मीणा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने किसानों को समझाइश (Farmers Protest Over Urea Shortage in Alwar) किया. टोकन वितरण करवाने को लेकर आश्वस्त कर मामला शांत करवाया और जाम खुलवाया. इस दौरान किसानों ने यूरिया वितरण में गड़बड़ी और कालाबाजारी का आरोप लगाया.

Last Updated : Nov 21, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.