भिवाड़ी (अलवर) जिले के भिवाड़ी उपखंड की एक कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने कंपनी के बाहर हंगामा शुरु कर दिया.
वहीं मौके पर पहुंची भिवाड़ी थाना पुलिस ने परिजनों को समझाइश का प्रयास किया. मृतक के भतीजे दसई ने बताया कि उसका चाचा श्रीराम पिछले 3 साल से नयागांव में स्थित एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह 8 बजे ड्यूटी पर आया था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद कंपनी का मालिक मौके से गायब हो गया. जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया. वहीं काफी घंटो की समझाइश के बाद परिजन मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हुए.
पढ़ेंः अलवरः मुकेश अपहरण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया रामगढ़ थाने का घेराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है जोकि बुधवार दोपहर तक भिवाड़ी पहुचने की उम्मीद है. जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यह अभी तक साफ नही हो पाया है कि श्रमिक की मौत किन कारणों से हुई. इसी को ध्यान रखते हुए शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा.