अलवर. शहर की सदर थाना पुलिस ने बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बहला-फुसलाकर बालक को अपने साथ खेत पर ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया. बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित बालक ने मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर घटना से अवगत कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी. परिजनों ने कहा कि उसके बालक को चांदोली निवासी आमीन अपने साथ बहला-फुसलाकर खेत पर ले गया. उसके बाद खेत में जाकर उसके साथ कुकर्म किया. बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हुए. लोगों को देख आरोपी घटनास्थल से भाग गया. लोगों ने मामले की सूचना पीड़ित के परिजनों को दी. बालक ने पूरी घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया. इस पर एफआईआर दर्ज कराई गई.
पढ़ें: Sexual assault with Minor: नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म, मामला दर्ज
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. आखिरकार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा पीड़ित बालक का मेडिकल भी कराया गया है. उसके बयान दर्ज किए गए हैं. आरोपी को भी न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में लोगों को थोड़ा सावधान होने की आवश्यकता है. अपने बच्चों का ध्यान रखे हुए आसपास रहने वाले लोगों पर भी नजर रखें. क्योंकि घर में आने-जाने वाले लोग विश्वास का फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं.