ETV Bharat / state

Alwar News: नींव खुदाई के दौरान दिवार गिरने से दो श्रमिक दबे, अस्पताल में भर्ती - Two workers buried after wall collapsed

अलवर जिले में नौगांवा कस्बे में मंदिर की दीवार के पास ही मकान के लिए नींव की खुदाई का काम किया जा रहा था. नींव खुदाई के दौरान दीवार गिरने से दो श्रमिक दीवार के नीचे दब (Two workers buried after wall collapsed) गए. घायल दोनों श्रमिकों को नौगांवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

Two workers buried after wall collapsed during excavation
खुदाई के दौरान दिवार गिरने से दो श्रमिक दबे
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:44 PM IST

अलवर. जिले के नौगावां तहसील में नौगावां अलवर रोड पर स्थित निर्माणाधीन बाबा मोहनराम मंदिर के बगल में नींव खुदाई करते समय दीवार गिरने से दो श्रमिक दब गए. आस पास के लोगों ने तुरंत वहां पहुंचकर फावड़े से मिट्टी हटाकर दोनों श्रमिको को बाहर निकाला. नीचे दबने से दोनों श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें नौगावां सामुदायिक स्वास्थ्य (workers injured admitted to the hospital) केंद्र लाया गया. जहां उपस्थित चिकिस्तक डॉ हरकेश मीणा ने घायल श्रमिकों का तुरंत उपचार किया. लोंगो की तत्परता के चलते दोनों श्रमिको की जान बच गई.

दोनों श्रमिक नीरज पुत्र मोहनलाल व सोनू पुत्र खेमचंद घर निर्माण के लिए नींव खुदाई कर रहे थे, तभी बगल में स्थित नवनिर्माणाधीन बाबा मोहनराम मंदिर की दीवार काम कर रहे दोनों श्रमिको पर दीवार गिर गई और दोनों श्रमिक नीचे दब गए. गनीमत रही कि समय रहते आस पास के लोगों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाल लिया.

अलवर. जिले के नौगावां तहसील में नौगावां अलवर रोड पर स्थित निर्माणाधीन बाबा मोहनराम मंदिर के बगल में नींव खुदाई करते समय दीवार गिरने से दो श्रमिक दब गए. आस पास के लोगों ने तुरंत वहां पहुंचकर फावड़े से मिट्टी हटाकर दोनों श्रमिको को बाहर निकाला. नीचे दबने से दोनों श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें नौगावां सामुदायिक स्वास्थ्य (workers injured admitted to the hospital) केंद्र लाया गया. जहां उपस्थित चिकिस्तक डॉ हरकेश मीणा ने घायल श्रमिकों का तुरंत उपचार किया. लोंगो की तत्परता के चलते दोनों श्रमिको की जान बच गई.

दोनों श्रमिक नीरज पुत्र मोहनलाल व सोनू पुत्र खेमचंद घर निर्माण के लिए नींव खुदाई कर रहे थे, तभी बगल में स्थित नवनिर्माणाधीन बाबा मोहनराम मंदिर की दीवार काम कर रहे दोनों श्रमिको पर दीवार गिर गई और दोनों श्रमिक नीचे दब गए. गनीमत रही कि समय रहते आस पास के लोगों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाल लिया.

पढ़े:Road Accident In Dholpur: दो अलग अलग हादसों में 3 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी, गंगा स्नान कर लौट रहे थे परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.