भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और उसमें से भारी मात्रा में पैसे भी जप्त किए. पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार किए गए आरोपी नाजिम और आरिफ निवासी जुरहरा भरतपुर के निवासी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओ एल एक्स सहित कई अन्य सोशल मीडिया की साइटों पर सेना की ड्रेस में अपने फोटो डालकर लोगों को ठगने का काम करते हैं. पुलिस ने मुखबीर की ओर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अजमेरी नाके पर चेकिंग के दौरान आरोपियों की गाड़ी को रुकवाया तो गाड़ी में बैठे हुए दोनों आरोपियों के पास से 4 लाख 44 हजार की नकदी, 7 सिम कार्ड और 7 डेबिट कार्ड और एक मिलिट्री की ड्रेस बरामद हुई.
पढ़ेंः अलवर पुलिस की कार्यशैली से परेशान एक परिवार, 2 साल से लगा रहा थाने के चक्कर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लोगों को सोशल साइटों पर लुभावने विज्ञापन पोस्ट कर ठगने का काम करते हैं. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपियों से कई बड़ी वारदातों की जानकारी मिल सकती है. ये दोनों बदमाश अन्तर्राजिये ठग गिरोह के मुख्य सदस्य बताए जा रहे हैं.