बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने हाइवे सहित कस्बे में शुक्रवार शाम को कार्रवाई करते हुए गांजा, भांग बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे में नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमनदीप कपूर के निर्देश पर क्षेत्र में जिला विशेष टीम डीएसटी पर कार्रवाई कर मादक पदार्थ बेचते संजय कुमार निवाशी शाहजहांपुर और अजित कुमार जोनायचा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान में पंचायती राज चुनाव का रास्ता साफ, अप्रैल तक होंगे सभी चुनाव
पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. इन दोनों लोगों के खिलाफ शिकायतें पहले से मिल रही थी. जिस पर यह कार्रवाई की गई. बता दें कि तीन महीने पहले सीएलजी की मीटिंग में कस्बेवासियों ने क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने की बात कहीं थी. जिस पर पुलिस ने तीन महीने बाद यह कार्रवाई की. इस दौरान डीएसटी टीम के इंचार्ज हरविलाश, रोहिताश, संजय धनकड़ सहित टीम के सदस्य कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.