अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में प्रदेश में बढ़ती महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी पालना न करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. महामारी के दौरान गाइडलाइन की अवहेलना करने पर उपखंड प्रशासन ने दो दुकानों को 3 दिन के लिए सीज कर दिया है.
बुधवार की दोपहर रामगढ़ कस्बे में नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने मस्जिद मार्केट में फुटवियर की दुकान खुली देख उसे 3 दिन के लिए सीज कर दिया गया. तहसीलदार घमंडी लाल मीणा ने बताया कि मस्जिद मार्केट में पप्पू फुटवियर एवं अलवर मार्ग पर अंकुर मूर्ति भंडार पर कार्रवाई की गई .
वहीं तहसीलदार ने कहा कि राज्य सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी आमजन की आवश्यकताओं के मद्देनजर सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन महामारी को नजरअंदाज कर कुछ दुकानदार एवं ग्राहक लापरवाही बरत रहे. ऐसे में इन लोगों पर सतत निगरानी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. और कस्बे में बिना माक्स लगाए बिना कारण के घूमते हुए वाहन चालकों के चालान काटे गए.