अलवर. नोगांवा के पास कालुका जंगल में गुरुवार शाम मोर को मारने से रोकने पर दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद हुई फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को नोगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात खराब होने पर दोनों घायलों को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया है.
नंगला चिड़ावका गांव के कुछ लोग गुरुवार देर शाम पशु चरा रहे थे. इसी दौरान रघुनाथगढ़ के कुछ लोग हथियार से जंगल में मोर का शिकार करने लगे. वहां मौजूद पशु चराने वाले लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने फायरिंग (two injured in Alwar Firing) कर दी. जिससे प्रदीप और नंदराम छर्रे लगने से घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. 25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!
गोली की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को नौगांवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों के परिजनों ने बताया कि आरोपी झाड़मल, सूखा, तौफीक निवासी रघुनाथगढ़ जंगल में मोर का शिकार करते हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं. विरोध करने पर यह लोग मारपीट करते हैं और खुलेआम फायरिंग करते हैं. कई बार क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.