बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जगदम्बा होटल के सामने डम्फर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद डम्फर चालक डम्फर लेकर मोके से फरार हो गया.
घटना के बाद जगदम्बा होटल के मालिक और स्टाफ ने मोके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को चादर से ढक कर बहरोड़ पुलिस को सूचना दी. वहीं हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. मोके पर पहुंची बहरोड़ पुलिस ने हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से शवों को बहरोड़ मोर्चरी में रखवा दिया है .
ये पढ़ेंः अलवरः बोलेरो ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
हादसे में मरने वाला एक युवक बहरोड़ का बताया जा रहा है तो दूसरा बिहार का रहने वाला बताया जो कंपनी में काम करने जा रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि दोनों मृतकों के शव पूरी तरह से सड़क पर चिपक गए. वहीं पुलिस ने फरार डम्फर चालक की तलाश कर रही है.