अलवर. जिले के बहतूकला थाना क्षेत्र में खेत की डोल पर तारबंदी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो (Two groups clashed over fencing on filed) गया. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी व फर्सी से हमला कर दिया. जिसने करीब चार लोग घायल हो गए. एक बालक का इलाज अलवर के सामान्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. मामले की सूचना पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया गया.
नत्थी यादव ने बताया कि वह अपने खेत में तारबंदी कर रहा था. एक तरफ की तारबंदी पूरी हो गई थी. इसी दौरान महेश, कमल, भोरया, हरिओम, मोनू और भगत लाठी-फर्सी लेकर आए और तारबंदी करते बालक पर हमला कर दिया. जबकि बालक तार लेकर खड़ा हुआ था. इतने में परिवार के शिवलाल, मनोज, रामवीर सहित अन्य एक महिला वहां आई. उन पर भी लाठी-फर्सी से हमला कर दिया.
पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
सबसे ज्यादा बालक को ही टारगेट किया गया. जिससे बालक के सिर में फैक्चर सहित हाथ-पैर में चोटें आई. घायल बालक को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पीड़ित पक्ष ने कहा कि मामले में दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष ने मारपीट के बाद थाने में पहुंचकर झूठी एफआईआर दर्ज कराई.
पढ़ें: जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे...देखें VIDEO
दूसरे पक्ष के लोग अब भी मारपीट की धमकी दे रहे हैं. मामला वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जबकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इस मामले में विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष की तरफ से भी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.