अलवर. जिले में दो सक्रिय बदमाशों की गैंग के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक गैंग के बदमाश की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
घटना जिले के बानसूर थाना क्षेत्र की है जहां बहरोड़ में सक्रिय बदमाशों की दो गैंग के बीच गैंगवार में लादेन गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि अन्य घायल 3 बदमाशो का जयपुर में ईलाज चल रहा है.
मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बानसूर थाना में बसपा के टिकिट से बहरोड़ से चुनाव लड़े जसराम गुर्जर और उसकी गैंग के अन्य लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जसराम गुर्जर गैंग और लादेन गैंग में अबतक कई बार खूनी संघर्ष और गैंगवार हो चुकी है.
18 मार्च को भी लादेन गैंग के बदमाश कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते मेबानसूर ओर बहरोड़ के बीच मे परसा का बास ओर कोठियां गावं के बीच मे बलेरो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. जिससे बुलेट पर सवार चारोंबदमाश जमीन पर गिर गए और उसके बाद बुलेरो गाड़ी से उतरे दूसरे बदमाशो ने लाठी सरिए से उन की जमकर पिटाई कर डाली.
इसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस को कोई सूचना नही दी गई. बीती रात रविन्द्र मेघवाल उर्फ बुलट 23 वर्ष की देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीनों बदमाशो का इलाज जयपुर में चल रहा है. एक बदमाश की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जसराम गैंग के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशो की कई गैंग सक्रिय है, लेकिन इन दोनों गैंग की दुश्मनी जग जाहिर है. जसराम गुर्जर के ग्रुप का नाम महाकाल है जबकि विक्रम लादेब ग्रुप नाम ॐ साईं ग्रुप है. दोनो बदमाशों के ग्रूप एक दूसरे गैंग पर बदला लेने के चक्कर मे कई बार आमने सामने हो चुके है. होली के दिन पहाड़ी और जेनपुरबास गांव की सीमा में दोनों ग्रुप आपने सामने हो गए और जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.