ETV Bharat / state

अलवर में भिड़ी बदमाशों की दो गैंग.. एक बदमाश की मौत.. तीन गंभीर घायल - crime

अलवर में दो बदमाशों की गैंग के बीच जमकर मारपीट हुई जिसके बाद एक गैंग के बदमाश की तीन दिन बाद मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य घायलों का जयपुर में ईलाज चल रहा है.

दो गैंग में भिड़ंत
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 6:39 AM IST


अलवर. जिले में दो सक्रिय बदमाशों की गैंग के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक गैंग के बदमाश की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

घटना जिले के बानसूर थाना क्षेत्र की है जहां बहरोड़ में सक्रिय बदमाशों की दो गैंग के बीच गैंगवार में लादेन गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि अन्य घायल 3 बदमाशो का जयपुर में ईलाज चल रहा है.

मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बानसूर थाना में बसपा के टिकिट से बहरोड़ से चुनाव लड़े जसराम गुर्जर और उसकी गैंग के अन्य लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जसराम गुर्जर गैंग और लादेन गैंग में अबतक कई बार खूनी संघर्ष और गैंगवार हो चुकी है.

गैंगवार

18 मार्च को भी लादेन गैंग के बदमाश कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते मेबानसूर ओर बहरोड़ के बीच मे परसा का बास ओर कोठियां गावं के बीच मे बलेरो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. जिससे बुलेट पर सवार चारोंबदमाश जमीन पर गिर गए और उसके बाद बुलेरो गाड़ी से उतरे दूसरे बदमाशो ने लाठी सरिए से उन की जमकर पिटाई कर डाली.

इसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस को कोई सूचना नही दी गई. बीती रात रविन्द्र मेघवाल उर्फ बुलट 23 वर्ष की देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीनों बदमाशो का इलाज जयपुर में चल रहा है. एक बदमाश की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जसराम गैंग के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशो की कई गैंग सक्रिय है, लेकिन इन दोनों गैंग की दुश्मनी जग जाहिर है. जसराम गुर्जर के ग्रुप का नाम महाकाल है जबकि विक्रम लादेब ग्रुप नाम ॐ साईं ग्रुप है. दोनो बदमाशों के ग्रूप एक दूसरे गैंग पर बदला लेने के चक्कर मे कई बार आमने सामने हो चुके है. होली के दिन पहाड़ी और जेनपुरबास गांव की सीमा में दोनों ग्रुप आपने सामने हो गए और जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


अलवर. जिले में दो सक्रिय बदमाशों की गैंग के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक गैंग के बदमाश की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

घटना जिले के बानसूर थाना क्षेत्र की है जहां बहरोड़ में सक्रिय बदमाशों की दो गैंग के बीच गैंगवार में लादेन गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि अन्य घायल 3 बदमाशो का जयपुर में ईलाज चल रहा है.

मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बानसूर थाना में बसपा के टिकिट से बहरोड़ से चुनाव लड़े जसराम गुर्जर और उसकी गैंग के अन्य लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जसराम गुर्जर गैंग और लादेन गैंग में अबतक कई बार खूनी संघर्ष और गैंगवार हो चुकी है.

गैंगवार

18 मार्च को भी लादेन गैंग के बदमाश कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते मेबानसूर ओर बहरोड़ के बीच मे परसा का बास ओर कोठियां गावं के बीच मे बलेरो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. जिससे बुलेट पर सवार चारोंबदमाश जमीन पर गिर गए और उसके बाद बुलेरो गाड़ी से उतरे दूसरे बदमाशो ने लाठी सरिए से उन की जमकर पिटाई कर डाली.

इसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस को कोई सूचना नही दी गई. बीती रात रविन्द्र मेघवाल उर्फ बुलट 23 वर्ष की देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीनों बदमाशो का इलाज जयपुर में चल रहा है. एक बदमाश की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जसराम गैंग के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशो की कई गैंग सक्रिय है, लेकिन इन दोनों गैंग की दुश्मनी जग जाहिर है. जसराम गुर्जर के ग्रुप का नाम महाकाल है जबकि विक्रम लादेब ग्रुप नाम ॐ साईं ग्रुप है. दोनो बदमाशों के ग्रूप एक दूसरे गैंग पर बदला लेने के चक्कर मे कई बार आमने सामने हो चुके है. होली के दिन पहाड़ी और जेनपुरबास गांव की सीमा में दोनों ग्रुप आपने सामने हो गए और जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Intro:एंकर....अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में बहरोड़ में सक्रिय बदमाशों की दो गैंग के बीच हुई जमकर मारपीट हुई और
गैंगवार की इस घटना में लादेन गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि अन्य घायल 3 बदमाशो का जयपुर में ईलाज चल रहा है। मारपिट ओर घायलो की विडिओ सोसल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।बानसूर क्षेत्र में दो दिन से सोशल मीडिया पर दो गैंगों में हुई जमकर मारपीट वायरल हो रही है । वीडियो के आधार ओर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बानसूर थाना में बसपा के टिकिट से बहरोड़ से चुनाव लड़े जसराम गुर्जर ओर उसकी गैंग के अन्य लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। जसराम गुर्जर गैंग ओर लादेन गैंग में अबतक कई बार खूनी संघर्ष और गैंगवार हो चुकी है।




Body: 18मार्च को लादेन गैंग के बदमाश कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे थे तभी रास्ते मे  बानसूर ओर बहरोड़ के बीच मे परसा का बास ओर कोठियां गावँ के बीच मे बलेरो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। पहाड़ी गावँ का बदमाश विक्रम लादेन व पवन अटेक , रविन्द्र व देवेंद्र किलर बानसूर से कोर्ट में बुलेट गाड़ी पर पेशी से वापिस आ रहे थे कि जहां पर जसराम गैंग के लोगो के बुलेरो गाड़ी से बुलेट बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बुलेट पंर सवार चारो बदमाश जमीन पर गिर गए । और उसके बाद बुलेरो गाड़ी से उतरे दूसरे बदमाशो ने लाठी सरिए से उन की जमकर पिटाई कर डाली । इसके बाद इनको कही गुप्त स्थान पर ले जाकर पिटाई की थी। इसके बाद सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हो गए और पुलिस को कोई सूचना नही दी। बीती रात रविन्द्र मेघवाल उर्फ बुलट 23 वर्ष की देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई । जबकि तीनो बदमाशो का इलाज जयपुर में चल रहा है । एक बदमाश की मौत के बाद मृतक के परिजनों में जसराम गैंग के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।



Conclusion:बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशो की कई गैंग सक्रिय है। लेकिन इन दोनों गैंग की दुश्मनी जग जाहिर है।बदमाशो ने जसराम गुर्जर के ग्रुप का नाम  महाकाल है जबकि विक्रम लादेब ग्रुप नाम ॐ साईं ग्रुप है । दोनो बदमाशो के ग्रूप एक दूसरे गैंग पर बदला लेने के चक्कर मे कई बार आमने सामने हो चुके है । होली के दिन पहाड़ी व जेनपुरबास गावँ की सीमा में दोनों ग्रुप आपने सामने हो गए और जमकर मारपीट की । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । गोरतलब रहे कि जसराम गुर्जर व विक्रम उर्फ लादेन गुर्जर ग्रुप में आपसी दुश्मनी है। जो कई बार पहले भी आमने सामने हो चुके है ।
थानाधिकारी बानसूर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशो की तलाश में दबिश देने में लगें हुए है। 18 मार्च को सूचना मिली थी कि परसा का बास के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। लेकिन मोके ओर कुछ नही मिला था। इसके बाद कल एक बदमाश की मौत के बाद मृतक रविंद मेघवाल के परिजनों ने जसराम गुर्जर ,बलबीर, धारा सिंह ओर सत्तन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लादेन गैंग ओर जसराम गुर्जर की बहरोड़ में गैंग संचालित है। उन्होंने कहा घायल बदमाश कहाँ भर्ती है इसकी जानकारी परिजन ने दे रहे है। इसलिए उनकी भी तलाश जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.