भिवाड़ी (अलवर). जिले में शनिवार को रक्तदान सेवा समूह द्वारा एक दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आकलन से अधिक मात्रा में रक्त एकत्र किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य रूप से उन जरूरतमंदों के लिए रहा जिन्हें कोरोना जैसी महामारी के दौरान रक्त की जीवन बचाने के लिए अति आवश्यक जरूरतें हैं. ऐसे में कोई भी जरूरतमंद रक्त की कमी के चलते शहर या आसपास के ग्रामीण परिवेश में मौत ना हो इसीलिए रक्तदान सेवा समूह द्वारा यह आयोजन शनिवार को प्रारंभ कर दो दिवसीय आयोजित किया गया है.
इस आयोजन में सरकारी कार्मचारी सहित समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए लोग और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने भी भाग लिया. रक्तदान शिविर में लगभग एक सौ यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया.
वहीं आयोजन में वैक्सीनेशन को मद्देनजर रखते हुए जिन रक्त दाताओं को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगवाने का भी सहयोग दिया गया है. संस्था के संचालकों और कार्यक्रम आयोजकों का कहना है की कोरोना जैसी महामारी के दौरान उपचार में रक्त की अति आवश्यकता बहुत से मरीजों को पड़ती है. अगर उन्हें बिना किसी परेशानी के आसानी से समय पर रक्त की व्यवस्था हो जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी...जानिये जयपुर की जनता किसके साथ
आयोजन में शहर में कार्यरत अनेकों सामाजिक संस्थाएं और उनसे जुड़े हुए लोग सहयोग कर रहे हैं. यह कार्यक्रम भिवाड़ी उत्पादक संघ BMA के सभागार में आयोजित किया गया है. रविवार को इसका समापन किया जाएगा और रक्तदान कार्यक्रम भी जारी रहेगा.