ETV Bharat / state

अलवर में 'काली' और 'गोरी' को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, जानिए - अलवर में काली और गोरी

अलवर की रामगढ़ थाना पुलिस ने बरवाड़ा गांव के काली और गोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया. दोनों ने आखिर कौनसा जुर्म किया है और उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया.

ramgarh news  robbery arrested  crime news  अलवर न्यूज  रामगढ़ न्यूज  लूट  अलवर में काली और गोरी  बरवाड़ा गांव
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:43 PM IST

रामगढ़ (अलवर). काली और गोरी ने 18 मई को पिकअप चालक और उसके रिश्तेदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सिरमोर पुलिया के पास पिकअप रुकवाकर बरवाड़ा नदी में लाकर मोबाइल और नगदी लेकर दोनों फरार हो गए थे.

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि हसन दिन पुत्र समसुद्दीन निवासी पीनोवा थाना पुनहाना, हरियाणा रामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया है कि 18 मई को शाम 7 बजे पिनान गांव से 3 भैंस पाडा खरीद कर गांव जा रहा था. रास्ते में सिरमोर गांव के पास बनने वाली हाईवे रोड की पुलिया के पास दो युवकों ने गाड़ी को रुकवा लिया और मारपीट की. पिकअप गाड़ी को बरवाड़ा की नदी में ले आए. मोबाइल और साढ़े तेरह हजार नगद और रिश्तेदार की जेब में रखे 13 हजार नगर, मोबाइल और सोने की चेन लूट लिए. दोनों आपस में एक दूसरे को काली और गोरी के नाम से बुला रहे थे.

यह भी पढ़ें: अलवर: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

वहां कुछ लोगों के आने पर दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए. रात में हम लोग घर चले गए. उसके बाद रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए. रामगढ़ थाना पुलिस ने बरवाड़ा गांव के काली और गोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया.

रामगढ़ (अलवर). काली और गोरी ने 18 मई को पिकअप चालक और उसके रिश्तेदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सिरमोर पुलिया के पास पिकअप रुकवाकर बरवाड़ा नदी में लाकर मोबाइल और नगदी लेकर दोनों फरार हो गए थे.

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि हसन दिन पुत्र समसुद्दीन निवासी पीनोवा थाना पुनहाना, हरियाणा रामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया है कि 18 मई को शाम 7 बजे पिनान गांव से 3 भैंस पाडा खरीद कर गांव जा रहा था. रास्ते में सिरमोर गांव के पास बनने वाली हाईवे रोड की पुलिया के पास दो युवकों ने गाड़ी को रुकवा लिया और मारपीट की. पिकअप गाड़ी को बरवाड़ा की नदी में ले आए. मोबाइल और साढ़े तेरह हजार नगद और रिश्तेदार की जेब में रखे 13 हजार नगर, मोबाइल और सोने की चेन लूट लिए. दोनों आपस में एक दूसरे को काली और गोरी के नाम से बुला रहे थे.

यह भी पढ़ें: अलवर: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

वहां कुछ लोगों के आने पर दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए. रात में हम लोग घर चले गए. उसके बाद रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए. रामगढ़ थाना पुलिस ने बरवाड़ा गांव के काली और गोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.