कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, पिस्टलनुमा हथियार और लूट की राशि जब्त की है.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, 20 मई रात नौ बजे गांव सिंहपुर टोल नाका के पास स्थित किराणे की दुकान पर पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर गल्ले में रखे 66 हजार रुपए लूट लिए थे. इस पर पुलिस ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, जिस पर लूट को अंजाम देने वाले दो युवकों की मान्दालदा के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने मान्दलदा जंगल को घेरा और वहां से दो युवकों को डिटेन कर थाने लाए.
यह भी पढ़ें: अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश
प्रारंभिक पूछताछ पर सिंहपुर टोल नाके के पास 20 मई की रात को दुकान पर बैठे कमरूददीन मुसलमान को लाइटगल पिस्टल नुमा हथियार से डराकर दुकान के गल्ले से राशि लूटकर ले जाने की वारदात कबूल की. घटना में अन्य साथियों के होने की भी पुष्टि की गई. पुलिस टीम ने दोनों युवको से अलग-अलग पूछताछ करने पर आरोपी रफीक ने पूर्व में भी गगंरार क्षेत्र से बैटरियां चोरी करने और भीलवाड़ा में जेब तराशी की वारदात को कबूल किया है.