बहरोड़ (अलवर). जिले के दिल्ली जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के दुघेड़ा गांव के पास ओवरटेक करते समय गम (gum) से भरा ट्रक पलट गया. जिसमें ट्र्क ड्राइवर को थोड़ी चोट आ गई है. ट्रक चालक ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक हाईवे के बीच पलट गया.
हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई, घटना के बाद हाईवे पर फेविकोल के डिब्बे सड़क पर बिखरे हुए नजर आए. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गम को जयपुर से भरकर दिल्ली जा रहा था. वहीं इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची, और यातयात को सुचारू करवाया.
पढ़ें: जालोरः प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने दी जान, युवक फरार
जयपुर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और क्रेन में टक्कर, बड़ा हादसा टला..
जयपुर के दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद पंचायत समिति में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मौजमाबाद के बीच से गुजर रहे स्टेट हाइवे नंबर दो पर मीरापुरा रोड तिराहे पर एक अनियंत्रित क्रेन ने घरेलू गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
वहीं, हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लगने से यातायात बाधित हो गया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मौजमाबाद चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया.