अलवर. जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के खोहाबास गांव निवासी ट्रक चालक इलियास खान के घर पर मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. परिजनों में दुख के साथ रोष है कि प्रशासन ने उनकी अभी तक कोई सुध नहीं ली है.
परिजनों का कहना है कि इलियास 17 अक्टूबर को जयपुर से आर्मी के लिए दूध लेकर कश्मीर गया था. परिजनों का कहना है कि जब दूध आर्मी के लिए लेकर गए थे तो आर्मी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए थी. मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी पत्नी मजदूरी करती है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना
गांव में खेती के लिए जमीन नहीं है. इसलिए परिजनों ने मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है. मृतक चालक इलियास खान ट्रक मालिक जावेद निवासी उदाका का ट्रक चलाता था. गौरतलब है कि पूर्व में भरतपुर जिले के शरीफ खान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.