अलवर. जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्याज की बुवाई के लिए मजदूर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति में होने के कारण बम्बोरा की घाटी के पास असंतुलन हो कर पलट गई. जिसकी वजह से ट्रॉली में मौजूद एक महिला की मौत हो गई.
जबकि करीब 10 से 12 मजदूर घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आस-पास के गांव के लोगों ने पहुंचकर ट्रॉली को सीधा किया. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से किशनगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चार घायलों को गंभीर रुप में अलवर रेफर कर दिया गया. जिनका अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई
घटना में एक महिला मनीषा की मौत हो गई और उर्मिला, सुमिता, ममता, संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा कि सभी बंबोरा गांव की रहने वाली हैं और सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बंबोरा से पड़ोस के गांव मोटूका में प्याज की बुवाई करने के लिए जा रही थी. लेकिन बंबोरा घाटी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.