अलवर. जिले के सरिस्का बाघ परियोजना (Sariska Tiger Reserve) में लगातार बाघों की साइटिंग हो रही है. बाघों के साथ ही यहां पैंथर की भी साइटिंग धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में शनिवार सुबह एक अजब ही नजारा देखने को मिला. घानका एनीकट के पास दिल्ली से आए पर्यटकों को पैंथर की साइटिंग हुई. पैंथर करीब आधे घंटे तक उनकी जिप्सी के आगे पीछे घूमता रहा. इसी बीच युवा बाघ ST 21 वहां पहुंच गया. जिसे देख पैंथर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और करीब एक घंटे तक वो पेड़ पर ही बैठा रहा.
इन दिनों सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. भारी तादाद में यहां देशी-विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब सरिस्का फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. शनिवार को दिल्ली एनसीआर से पर्यटकों का एक दल सरिस्का पहुंचा था. सफारी के दौरान पर्यटकों को पैंथर शिकार करते दिखाई दिया. घानका एनीकट के पास पैंथर पर्यटकों की गाड़ी के आगे पीछे घूम रहा था.
इसे भी पढ़ें - सरिस्का में टाइगर की साइटिंग से पर्यटक खुश, खींची सेल्फी
इसी बीच वहां युवा बाघ ST 21 पहुंच गया. जिसे देख पैंथर पेड़ पर चढ़ गया और बाघ के डर से पेड़ पर ही करीब एक घंटे तक बैठा रहा. यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. सरिस्का गाइड कृष्ण शर्मा ने बताया कि यह नजारा सरिस्का में पर्यटकों कभी कबार ही देखने को मिलता है. पर्यटकों को यह नजारा करीब एक घंटे तक देखने को मिला, जिसे ज्यादातर पर्यटकों ने अपने कैमरे व मोबाइल में कैद कर लिया.
असल में इन दिनों सरिस्का आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग के साथ ही वन्यजीवों की अठखेलियां देखने को मिल रही है. जिसे देख पर्यटक खासा खुश हैं. वहीं, लगातार यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. एनसीआर के पास होने के कारण सरिस्का सड़क और रेल मार्ग से लगा है. लिहाजा सरिस्का अन्य जगहों की तुलना में आसान व सुविधाजनक रहता है. यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं भी मिलती है.