बहरोड़ (अलवर). श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली चूरू से अलवर जाते समय बहरोड़ के गांव दहमी पहुंचे. यहां दो जगह शोकसभा में शामिल होने के बाद अलवर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश में होने वाले तीन उपचुनाव को लेकर कहा कि तीनों ही उपचुनाव में नतीजा अच्छा आएगा. यहां से कांग्रेस पार्टी विजयी होगी.
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश का विकास किया जा रहा है. हाल ही में जारी हुई बजट में सभी वर्गों को साथ लेकर सभी को कुछ ना कुछ लाभ दिया है. असम सहित अन्य राज्यों के चुनाव के सवाल पर कहा कि भंवर जितेंद्र सिंह पिछले 6 महीने से लगातार असम में अपना काम कर रहे हैं. यहां पार्टी को मजबूत करने के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियों के दलों से भी संपर्क किया जा रहा है. मैं स्वयं भी असम जाऊंगा. उन्होंने कहा कि सभी जगह कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें. उपचुनाव का रण: प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा मुख्यालय में देर रात तक चला मंथन, इन नामों पर चर्चा
बहरोड़ के ऑटोनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ओर नीमराना की रुचि कंपनी की ओर से श्रमिकों को बाहर निकालने के सवाल पर कहा कि मुझे सूचना मिली है. मैंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया है. श्रमिकों के हितों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ और कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा. इससे पहले पूर्व पीसीसी सचिव विजय यादव के पिता के देहांत पर सांत्वना देने पहुंचे थे. इसके बाद पूर्व सरपंच संतलाल के बड़े भाई के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए.