किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना पुलिस ने सोमवार को वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूमने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इनके पास से एक पिस्टल, दो धारदार चाकू और दो कार जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों बदमाशों में से एक पूर्व भाजपा विधायक मदन मोहन का पुत्र विवेक मोहन है.
बता दें कि थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि वारदात को अंजाम देने की फिराक में तीन बदमाश घूम रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें- चूरू: लूट की योजना बनाते 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार, धारदार हथियार भी बरामद
थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची. इस दौरान दो कार के पास खड़े तीनों बदमाश मौके से फरार होने लगे, जिन्हें टीम द्वारा पीछा कर विवेक मोहन पुत्र मदन मोहन, चरण सिंह पुत्र राकेश, विनोद पुत्र रमेश को धर-दबोचा गया.
इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक पिस्टल 32 एमएम और दो अवैध धारदार चाकू बरामद किए गए. इसके साथ ही मौके पर मिली दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 3/25 एवं 4/25 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.