ETV Bharat / state

नीमराणा ज्वैलरी लूट: आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा

नीमराणा ज्वैलरी लूट मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार 3 आरोपियों पवन जाट, मनोज सैनी और प्रमोद सैनी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने 11 नवंबर को 2.5 करोड़ की ज्वैलरी की लूट की कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने पौने दो करोड़ की ज्वैलरी बरामद कर ली है.

alwar news,  rajasthan news
नीमराणा में ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:24 PM IST

बहरोड़ (अलवर). ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 11 नवंबर को इन आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट में शामिल कुछ आरोपी नीमराणा में सीआईएसएफ की वर्दी पहन कर ज्वैलरी डिलीवरी बॉय को रोडवेज बस से उतारकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि साजिश का सूत्रधार खुद डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी था. पुलिस ने 19 नवंबर को पवन जाट, मनोज सैनी और डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: अलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद

पुलिस ने बताया कि अभी तीन आरोपी फरार हैं, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्वैलरी लूट की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया. जिसके बाद हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में छापेमारी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब पौने 2 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई. पुलिस ने वारदात में शामिल गाड़ी को भी बरामद किया.

कैसे रची लूट की वारदात

पुलिस के मुताबिक 11 नवंबर दिल्ली से ज्वैलरी की डिलीवरी करने वाला प्रमोद सैनी ढाई करोड़ की ज्वैलरी लेकर रोडवेज बस से जयपुर के लिए रवाना हुआ था. नीमराणा के पास एक गाड़ी में कुछ लोग आए जो सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए थे. उन्होंने रोडवेज के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और ज्वैलरी ले जा रहे प्रमोद सैनी को जबरदस्ती बस से उतार कर अपने साथ कार में बैठा कर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने उससे ज्वैलरी का बैग लूट कर उसे जयपुर में छोड़ दिया और फरार हो गए.

पुलिस जांच में सामने आया कि खुद डिलीवरी बॉय प्रमोद जैन ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की कहानी रची थी. इसके बाद पुलिस ने कई स्पेशल टीमों का गठन किया और वारदात में शामिल आरोपियों आरोपियों पवन जाट और मनोज सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अभी तीन और आरोपी फरार हैं.

बहरोड़ (अलवर). ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 11 नवंबर को इन आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट में शामिल कुछ आरोपी नीमराणा में सीआईएसएफ की वर्दी पहन कर ज्वैलरी डिलीवरी बॉय को रोडवेज बस से उतारकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि साजिश का सूत्रधार खुद डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी था. पुलिस ने 19 नवंबर को पवन जाट, मनोज सैनी और डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: अलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद

पुलिस ने बताया कि अभी तीन आरोपी फरार हैं, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्वैलरी लूट की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया. जिसके बाद हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में छापेमारी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब पौने 2 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई. पुलिस ने वारदात में शामिल गाड़ी को भी बरामद किया.

कैसे रची लूट की वारदात

पुलिस के मुताबिक 11 नवंबर दिल्ली से ज्वैलरी की डिलीवरी करने वाला प्रमोद सैनी ढाई करोड़ की ज्वैलरी लेकर रोडवेज बस से जयपुर के लिए रवाना हुआ था. नीमराणा के पास एक गाड़ी में कुछ लोग आए जो सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए थे. उन्होंने रोडवेज के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और ज्वैलरी ले जा रहे प्रमोद सैनी को जबरदस्ती बस से उतार कर अपने साथ कार में बैठा कर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने उससे ज्वैलरी का बैग लूट कर उसे जयपुर में छोड़ दिया और फरार हो गए.

पुलिस जांच में सामने आया कि खुद डिलीवरी बॉय प्रमोद जैन ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की कहानी रची थी. इसके बाद पुलिस ने कई स्पेशल टीमों का गठन किया और वारदात में शामिल आरोपियों आरोपियों पवन जाट और मनोज सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अभी तीन और आरोपी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.