अलवर.भिवाड़ी की यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एक में एक मकान के बाहर खड़ी अमेज कार को अज्ञात चोर चूरा ले गए. गाड़ी के मालिक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात कार को हर रोज की तरह घर के बाहर खड़ा किया.लेकिन जब वह सुबह उठकर गाड़ी की सफाई करने के लिए बाहर पहुंचे, तो गाड़ी उस जगह नहीं थी.
पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को कंट्रोल कर दी. इसके बाद कुछ देर में यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने कहा कि जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि भिवाड़ी में बीते 2 दिनों के दौरान कई चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने कहा कि भिवाड़ी में हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के चोरों और बदमाशों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.वहीं भिवाड़ी में कुछ समय पहले पुलिस ने कई सोसाइटी में कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया था.अरसल भिवाड़ी की सोसाइटी में लंबे समय से बदमाशों को चोरों के अंडे होने की शिकायत मिल रही थी.