अलवर. अलवर जिले में लोग तो क्या, भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. शहर के पॉश कॉलोनी स्कीम नंबर 3 में पानी की टंकी के पास नारायण धाम मंदिर में चोरों ने भगवान की मूर्ति और सामान चोरी कर लिया. बुधवार सुबह में सेवक सफाई करने जब मंदिर गया तो उसे मंदिर के ताले टूटे हुए मिले. जिसके पास मामले की सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.
मंदिर के पुजारी नारायण शर्मा ने बताया कि सुबह के समय कॉलोनी के भक्त मंदिर में सफाई के लिए आए थे. मंदिर में लोहे का गेट खुला हुआ था व ताले टूटे हुए थे. मंदिर के तीन ताले टूटे हुए मिले. मंदिर के पीछे की तरफ लोहे की रॉड व अन्य सामान भी मिला है. जिनसे चोरों ने तालों को तोड़ा होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को डिलीट करने का प्रयास किया.
पढ़ें : फाइनेंसर को धमकी- 60 लाख दे वरना मूसेवाला और जेठड़ी सा करेंगे अंजाम
कैमरों की डीवीआर टूटी मिली है. इसके अलावा चोर मंदिर से एक लड्डू गोपाल की 4 किलो की मूर्ति, 2 छोटे लड्डू गोपाल की मूर्ति, 8 नाग गंगा सागर, एक घड़ियाल और ठाकुर जी के नहलाने वाले तांबे के बर्तन चोरी करके ले गए. इसके अलावा अन्य सामान की भी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तो वहीं आसपास क्षेत्र के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक किया जा रहा है. अलवर जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों के साथ भगवान भी सुरक्षित नहीं रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर एफआई आरदर्ज करके चोरों की तलाश की जाएगी तो वहीं इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.