अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोती डूंगरी स्थित निजी होटल और पुलिस अन्वेषण भवन के मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के लगन टीका कार्यक्रम के दौरान करीब 70 हजार नकद, उपहार के लिफाफे और ज्वेलरी से भरा बैग मंगलवार रात करीब 9:30 बजे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया. वारदात की सूचना मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले है. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार एनईबी हाउसिंग बोर्ड निवासी मुकुट बिहारी शर्मा के बेटे गौतम और मालाखेड़ा निवासी दिनेश व्यास की बेटी मेघा का होटल में लगन टीका समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. मेहमानों के भोजन की व्यवस्था पुलिस ने अन्वेषण भवन के मैरिज गार्डन में की थी. हेड कॉन्स्टेबल हरपाल सिंह ने बताया कि एनईबी निवासी मुकुट बिहारी के बेटे की शादी के कार्यक्रम में होटल में उनका 5 लाख 50 हजार और आभूषणों से भरा बैग उन्हीं के परिवार के सदस्य के पास मिला. मुकुट बिहारी ने बताया कि एक छोटा बैग अभी भी गायब है.
यह भी पढ़ें: यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट
इस बैग में करीब 60 से 70 हजार रुपए नकद, उपहार में मिले लिफाफे सहित कुछ ज्वेलरी रखी थी. पुलिस ने बैग चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए होटल हिल व्यू और पुलिस अन्वेषण भवन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. फुटेज में 25 वर्षीय एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने बताया कि रात तक इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई.