बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखण्ड के दहमी गांव में बच्चे उठाने के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले आई. युवक का सरकारी अस्पताल में जांच कराने पर युवक मानसिक रुप से पीड़ित बताया गया.
पुलिस मामले में युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी रही. लेकिन पता नहीं चल पाया कि युवक कहां का रहने वाला है. साथ ही वह अपना नाम भी नहीं बता पाया और बहकी-बहकी बातें करता रहा. गौरतलब है कि युवक गांव में घूम रहा था. तभी ग्रामीणों को उस पर शक हुआ की ये युवक बच्चा चोरी करने वाला है.
ये भी पढ़ें- झालावाड़ में दिव्यांग 'धरती पुत्र' मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पूछताछ की. लेकिन वह कुछ भी जवाब नही दे पाया. इससे लोगो का शक बढ़ता गया और उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ से युवक को बचाकर अपने साथ लेकर उसका मेडिकल कराया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक मानसिक रोग से पीड़ित या फिर नशे का आदि हो सकता है. जिसके चलते वह कुछ भी नही बता पा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.