अलवर. बहरोड में बेखौफ बदमाशों ने एके-47 के साथ फिल्मी स्टाइल में बहरोड़ थाने पर हमला कर अपने साथी को भगा ले गए थे. इस मामले में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की 24 टीमें लगातार जांच-पड़ताल में लगी हुई हैं. पुलिस ने करीब 13 जगहों पर शुक्रवार रात छापेमारी कि. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्दी सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अलवर के बहरोड में हरियाणा के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार रात हिरासत में लिया था. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतते हुए पपला गुर्जर से ना तो पूछताछ की और ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की. उसे सामान्य बंदियों की तरह थाने के लॉकअप में बंद कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने बदमाश के कहने पर उसके साथियों से भी फोन पर उसकी बात कराई.
पढ़ेंः बहरोड़ थाने पर हमला का वीडियो थाना प्रभारी ने जारी किया
अगले दिन यानी शुक्रवार को आरोपी के साथी बड़े ही फिल्मी स्टाइल में 4 गाड़ियों में बहरोड़ के थाने में पहुंच कर ताबड़तोड़ एके-47 सहित अन्य हथियारों से फायरिंग की. उसके बाद अपने साथी पपला गुर्जर को लेकर फरार हो गए. इस घटना ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में राजस्थान पुलिस को शर्मसार किया. वहीं लगातार, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा पुलिस की 24 टीमें बदमाशों को पकड़ने में लगी है.
बीती रात पुलिस टीमों ने करीब 13 जगहों पर दबिश दी. इस दौरान सूत्रों के हवाले से खबर आई की करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.वही लगातार इस मामले के लिए अतिरिक्त टीमें भी बनाई गई है जो रात की टीमों को बैकअप दे रही है.