ETV Bharat / state

अलवरः राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, लगाई फटकार

अलवर के बर्डोद कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर सुबह करीब 11बजे राशन डीलर हवासिंह मीणा की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची. टीम ने दुकान का निरीक्षण किया और दुकानदार को फटकार लगाई.

अलवर न्यूज, alwar news
शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बर्डोद कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर सुबह करीब 11बजे जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से ग्राम पंचायत बर्डोद के राशन डीलर हवासिंह मीणा की मिली शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची.

शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

जांच करने आई सुरज बाई मीणा, प्रवर्तन अधिकारी थानागाजी और रजनी स्वामी, प्रवर्तन निरीक्षक, बहरोड़ ने मौके पर डीलर हवासिंह मीणा औरशिकायतकर्ता लोगों को बुलाकर दोनों पक्ष के बयान नोट किए. बाद में जांच अधिकारियों ने अलवर बहरोड राजमार्ग पर संचालित की जा रही उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंः वाह! भीलवाड़ाः देश का सबसे गंभीर आइसोलेशन वार्ड रह चुका, अब सिर्फ 2 CORONA मरीज भर्ती

निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान का स्टॉक, रजिस्टर, बिल्टी और सूचना बोर्ड सहित विभिन्न जानकारी ली. मौके पर पोश मशीन मे कागज रोल और दुकान के बाहर सूचना बोर्ड पर जानकारियां अंकित नहीं मिलने पर जांच अधिकारी सूरज बाई मीणा, रजनी स्वामी ने डिलर हवासिंह मीणा को फटकार लगाते हुए दोबारा शिकायत नहीं मिलने की बात कही.

पढ़ें- राजस्थान के जिन गांवों में नहीं है किराने की दुकान...वहां प्रशासन ने बनाया 'आपणी दुकान'

वहीं राशन डीलर हवासिंह मीणा ने बताया कि कुछ लोग राजनीति के कारण उसपर आरोप लगा रहे हैं. शिकायतकर्ता गत दिनों सम्पन्न हुए पंचायती राज के चुनाव मे वार्ड पंच का चुनाव हार गए थे. मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.

जांच कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, उपसरपंच गिर्राज सैनी, रवि कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बर्डोद कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर सुबह करीब 11बजे जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से ग्राम पंचायत बर्डोद के राशन डीलर हवासिंह मीणा की मिली शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची.

शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

जांच करने आई सुरज बाई मीणा, प्रवर्तन अधिकारी थानागाजी और रजनी स्वामी, प्रवर्तन निरीक्षक, बहरोड़ ने मौके पर डीलर हवासिंह मीणा औरशिकायतकर्ता लोगों को बुलाकर दोनों पक्ष के बयान नोट किए. बाद में जांच अधिकारियों ने अलवर बहरोड राजमार्ग पर संचालित की जा रही उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंः वाह! भीलवाड़ाः देश का सबसे गंभीर आइसोलेशन वार्ड रह चुका, अब सिर्फ 2 CORONA मरीज भर्ती

निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान का स्टॉक, रजिस्टर, बिल्टी और सूचना बोर्ड सहित विभिन्न जानकारी ली. मौके पर पोश मशीन मे कागज रोल और दुकान के बाहर सूचना बोर्ड पर जानकारियां अंकित नहीं मिलने पर जांच अधिकारी सूरज बाई मीणा, रजनी स्वामी ने डिलर हवासिंह मीणा को फटकार लगाते हुए दोबारा शिकायत नहीं मिलने की बात कही.

पढ़ें- राजस्थान के जिन गांवों में नहीं है किराने की दुकान...वहां प्रशासन ने बनाया 'आपणी दुकान'

वहीं राशन डीलर हवासिंह मीणा ने बताया कि कुछ लोग राजनीति के कारण उसपर आरोप लगा रहे हैं. शिकायतकर्ता गत दिनों सम्पन्न हुए पंचायती राज के चुनाव मे वार्ड पंच का चुनाव हार गए थे. मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.

जांच कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, उपसरपंच गिर्राज सैनी, रवि कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.