अलवर. लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी रामनिवास मीणा ने गोविंदगढ़ तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसमें गोविंदगढ़ तहसील के गेट पर सुबह 10 बजे के बाद भी ताला लगा मिला. उपखंड अधिकारी ने तहसील कर्मचारियों को फोन कर बुलाया और लेट होने का कारण पूछा. वहीं दुबारा अनुपस्थित मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
गोविन्दगढ़ तहसीलदार सुरेश शर्मा के पास रामगढ़ का अतिरिक्त चार्ज होने के कारण वे रामगढ थे तथा उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश लक्ष्मणगढ़ एसडीएम द्वारा दिए गए. वहीं उपखंड अधिकारी मीणा ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने वार्डों में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की. उपस्थिति रजिस्टर चेक किया. सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों को लापरवाही नहीं बरतने के दिए निर्देश. इधर, गोविंदगढ़ कस्बे में उपखंड अधिकारी मीणा ने गोविंदगढ़ में चल रही आरा मशीनों पर भी कार्रवाई करते हुए आरा मशीन मालिकों को लाइसेंस की प्रति दिखाए जाने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें- द बर्निंग वैनः अचानक धू-धू कर जलने लगी खड़ी पिकअप...मची अफर-तफरी
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ कस्बे के रामगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पास तथा हाई स्कूल के समीप आरा मशीनों पर अवैध रूप से पेड़ों को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी. इस पर उन्होंने आरा मशीन मालिकों से कागजात दिखाने के निर्देश दिए. अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन इन पर रोक लगा पाएगा.