मालाखेड़ा (अलवर). पूरे देश मे कोहराम मचाने के बाद अब कोरोना ने शहरों से गांवों की ओर रुख मोड़ लिया है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग संक्रमित मिलने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला लीली गांव में निकला था, जिसके बाद मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के लीली गांव में पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख और उपखंड अधिकारी योगेश डागुर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का जायजा मौके पर मौजूद अधिकारियों से लिया.
इस मौके पर डीएसपी ग्रामीण शपात खान, कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनुराग हरित, मालाखेड़ा थाना अधिकारी राजकुमार सहित बीसीएमएचओ पूरणमल मीणा से दोनों अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी ली. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया कि 1 किलोमीटर के एरिया में पूर्ण रूप से कर्फ्यू रहेगा.
पढ़ेंः बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर
कोई भी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्ण रूप से पाबंद है, उसके अलावा 3 किलोमीटर 5 किलोमीटर बफर जोन कंटेनमेंट एरिया के क्षेत्र में गांवों को बांटा गया है. जहां पर पूर्ण रूप से सख्ती से सभी नियम कानूनों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लीली गांव के आसपास वाले क्षेत्रों में जिनमें मुख्य रूप से कलसाड़ा, निजामाबाद, रतवा का बास, बंदीपुरा के अलावा ढाकपुरी, मिर्जापुर, निठारी, खेरवाड़ी, जमालपुर, मुंडिया, सतना, बिलन्दी सहित अन्य गांवों में भी सर्वे करवाकर लोगों को घर पर रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं.