बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर से ज्यादा खतरा है. जिसको लेकर राज्य सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कार्य कर रही है. आपातकालीन सेवा को खुला रखा गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का पहना अनिवार्य है. दो गज की दूरी के साथ साथ लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें. ताकि इस महामारी से बचा जा सके. वहीं बाजार का समय और सम्पूर्ण दुकानों के खुलने पर कहा कि सरकार का जो आदेश आएगा हम उसकी पालना करेंगे. जिन दुकानों के खोलने की अनुमति दी गई है वो ही खुलेंगी.
इस दौरान नीमराणा एएसपी गुरुशरण राव, कार्यवाहक डीएसपी रोहिताश, थाना प्रभारी विनोद सांखला सहित जाप्ता मौजूद रहा.
कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जागरुक किया
राजसमन्द के देवगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सेशन न्यायालय राजसमन्द के निर्देशन में पुलिस थाना देवगढ़ उपखण्ड के सभी क्षेत्रों, कार्यालयों, मुख्य बाजारों, चौराहों, ग्राम पंचायत के मजरा ढाणी वाडिया में पैरालीगल वालियन्टर गमनसिह राजपूत के द्वारा लोगो को बाल विवाह प्रतिषेध एवं कोविड19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है हमारे समाज के लिए भविष्य को खतरा है. इसमे हम तभी सुधार कर सकते हैं जब हमारा समाज जागरूक होगा और शिक्षा को अपनाएंगे.