बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बहरोड़ उपखंड अधिकारी श्री संतोष कुमार मीणा की ओर से पंचायत आम चुनाव 2020 को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा बॉर्डर से लगे हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जिसके तहत उपखंड अधिकारी श्री संतोष कुमार मीणा बहरोड़ उपखंड में बनी नई ग्राम पंचायत ऊंटोली के मतदान केंद्र पर पहुंचे. वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर बीएलओ, पटवारी, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मतदान केंद्र ऊंटोली का निरीक्षण किया गया. ऊंटोली ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार नई पंचायत में ग्रामीण वोट करेंगे. जिसको लेकर मेरी ओर से ऊंटोली मतदान केंद्र पर ग्रामीणों से बातचीत की गई.
पढ़ें- अलवर: टोल लगने के बाद भी झेलने पड़ रहे हैं सफर में गड्ढें
साथ ही पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जाने की बात ग्रामीणों ने भी कही. साथ ही वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को भी चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने और सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि हरियाणा सीमा से लगती यह ग्राम पंचायत है जहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है.