अलवर. क्षेत्र के कॉलेज में मतदान के लिए जाने वाले छात्र छात्राओं को आई कार्ड देख कर ही प्रवेश दिया जा रहा है. किसी भी छात्र और छात्रा को मोबाइल और बैग ले जाने की अनुमति नहीं है.इसलिए सभी छात्र छात्राओं के मोबाइल व बैग बाहर ही रखवा लिए गए हैं.
जिले में राज ऋषि कॉलेज और बाबू शोभाराम कॉलेज में सबसे ज्यादा गहमा गहमी दिखाई दे रही है. इन कॉलेजों में त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.जबकि गौरी देवी कॉलेज में भी त्रिवेणी मुकाबला की उम्मीद जताई जा रही है. कॉलेज के बाहर मतदाताओं की भीड़ को पुलिसकर्मी बार-बार खदेड़ कर दूर भगा रहे हैं. लेकिन छात्रों मैं छात्र संघ चुनाव का जोश इतना ज्यादा है. की थोड़ी देर तो शांत रहते है. फिर उसके बाद अपने प्रत्याशी का जोर शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ेंः कई सालों से कॉलेजों में हो रहा चुनाव, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव
एएसपी पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. सीओ लेवल के अधिकारी सुपर विजन में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासनिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं. हर तरीके से चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के सभी इंतजाम किए गए हैं.