ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक और पुलिस टीम पर पथराव, पटवारी का पैर फ्रेक्चर...तीन वाहन क्षतिग्रस्त

अलवर के बानसूर क्षेत्र के एक गांव में 1200 बीघा सवाई चक जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए बानसूर प्रशासन और पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव (Stone pelting on administrative and police team) कर दिया. पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पटवारी अतुल यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया.

Stone pelting on administrative and police team
पुलिस टीम पर पथराव
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 10:49 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर के एक गांव नांगललाखा में करीब 1200 बीघा सवाई चक जमीन पर हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने गए बानसूर प्रशासन और पुलिस जाप्ते पर ग्रामीणों ने पथराव (Stone pelting on administrative and police team) कर दिया. पथराव के दौरान बानसूर तहसील दार तथा पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. पथराव के कारण पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया. उन्हें बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटपूतली रेफर कर दिया.

पथराव के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. सूचना पर बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा तथा बानसूर एसडीएम सहित 4 थानों का पुलिस जाप्ता और अलवर पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना के बाद भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर तथा प्रशासन पर पथराव करने के मामले को लेकर 20 नामजद लोगों के खिलाफ तथा 30 से 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बानसूर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस टीम पर पथराव

पढ़ें.गैंगस्टर राजू ठेहट की बढ़ी मुसीबतें, जमीन कब्जाने और धमकाने के आरोप में जयपुर में FIR दर्ज

पथराव की सूचना के बाद अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना स्थल की जानकारी ली . तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया हाईकोर्ट के आदेशानुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए बानसूर पुलिस प्रशासन तथा बानसूर प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पटवारी अतुल यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसका कोटपूतली में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगामी आदेश के बाद दोबारा शुरू की जाएगी. जिन अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया है उनकी पहचान वीडियोग्राफी के जरिए की जा रही है.

बानसूर (अलवर). बानसूर के एक गांव नांगललाखा में करीब 1200 बीघा सवाई चक जमीन पर हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने गए बानसूर प्रशासन और पुलिस जाप्ते पर ग्रामीणों ने पथराव (Stone pelting on administrative and police team) कर दिया. पथराव के दौरान बानसूर तहसील दार तथा पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. पथराव के कारण पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया. उन्हें बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटपूतली रेफर कर दिया.

पथराव के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. सूचना पर बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा तथा बानसूर एसडीएम सहित 4 थानों का पुलिस जाप्ता और अलवर पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना के बाद भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर तथा प्रशासन पर पथराव करने के मामले को लेकर 20 नामजद लोगों के खिलाफ तथा 30 से 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बानसूर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस टीम पर पथराव

पढ़ें.गैंगस्टर राजू ठेहट की बढ़ी मुसीबतें, जमीन कब्जाने और धमकाने के आरोप में जयपुर में FIR दर्ज

पथराव की सूचना के बाद अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना स्थल की जानकारी ली . तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया हाईकोर्ट के आदेशानुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए बानसूर पुलिस प्रशासन तथा बानसूर प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पटवारी अतुल यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसका कोटपूतली में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगामी आदेश के बाद दोबारा शुरू की जाएगी. जिन अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया है उनकी पहचान वीडियोग्राफी के जरिए की जा रही है.

Last Updated : Mar 5, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.