अलवर. चोपनकी में मोहौउ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी पर शुक्रवार को स्टेट जीएसटी टीम ने सर्वे की कार्रवाई की गई. इस दौरान रिवर्स आईटीसी क्लेम का मामला सामने आया. दअरसल, बियर वैट में शामिल है क्योंकि बीयर पैक प्रोडक्ट है लेकिन कंपनी की तरफ से जीएसटी आईटीसी क्लेम लिया जा रहा था.
ऐसे में शुरुआती जांच पड़ताल में कंपनी पर लाखों की पेनाल्टी लगाई गई. जिसके बाद कंपनी ने जुर्माने के रूप में तुरंत 78 लाख 50 हजार रुपए की राशि जमा कराई. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा की कंपनी की तरफ से आईजीएसटी, सीजीएसटी और एसजीएसटी का पैसा जमा कराया गया. कंपनी की ओर से मोहौउ नाम से बियर बनाई जाती है. यह इंटरनेशनल ब्रांड है.
यह भी पढ़ें. जापानी कंपनी के MD नोबोटोकाटो कोरोना संक्रमित, विदेशी डॉक्टर कर रहे मॉनिटरिंग...जापान ले जाने की तैयारी
विभाग के अधिकारी लगातार जांच पड़ताल कर रहे हैं. वहीं जुर्माना व टैक्स की राशि बढ़ सकती है. शुरुआती जांच पड़ताल के बाद कंपनी की तरफ से 78 लाख रुपए से ज्यादा की राशि तुरंत जमा की गई है. अलवर जिले में 20 हजार से अधिक छोटी बड़ी सभी तरह की औद्योगिक इकाइयां हैं. हर माह प्रदेश सरकार को इनसे 150 करोड़ रुपए का टैक्स मिलता है.