ETV Bharat / state

पपला फरारी मामले में एसओजी ने तीन बदमाशों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया - Reward declared on three crooks

बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में बदमाश विक्रम उर्फ पपला की फरारी के मामले में शामिल तीन बदमाशों पर एसओजी ने शुक्रवार को 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, एसओजी ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशों सहित कुल 23 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन बदमाशों पर इनाम घोषित, Reward declared on three crooks
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST

(बहरोड़) अलवर. जिले के बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में बदमाश विक्रम उर्फ पपला की फरारी के मामले में शामिल तीन बदमाशों पर एसओजी ने शुक्रवार को 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. एटीएस-एसओजी के एडीजी ने पपला को फरार करने में शामिल सुनील गुर्जर, बलजीत गुर्जर और बलबीर गुर्जर पर इनाम घोषित किया है.

एसओजी ने तीन बदमाशों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया

एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशों सहित कुल 23 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला को 6 सितंबर को बहरोड़ पुलिस ने 32 लाख 90 हजार रुपए के साथ पकड़ा था.

पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

लेकिन, उसी दिन सुबह 9 बजे के करीब एक दर्जन बदमाशों ने एके 47 से बहरोड़ थाने पर हमला कर पपला को थाने से छुड़ा कर अपने साथ ले गए. वहीं, पपला को फरार हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस लगी हुई है.

(बहरोड़) अलवर. जिले के बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में बदमाश विक्रम उर्फ पपला की फरारी के मामले में शामिल तीन बदमाशों पर एसओजी ने शुक्रवार को 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. एटीएस-एसओजी के एडीजी ने पपला को फरार करने में शामिल सुनील गुर्जर, बलजीत गुर्जर और बलबीर गुर्जर पर इनाम घोषित किया है.

एसओजी ने तीन बदमाशों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया

एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशों सहित कुल 23 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला को 6 सितंबर को बहरोड़ पुलिस ने 32 लाख 90 हजार रुपए के साथ पकड़ा था.

पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

लेकिन, उसी दिन सुबह 9 बजे के करीब एक दर्जन बदमाशों ने एके 47 से बहरोड़ थाने पर हमला कर पपला को थाने से छुड़ा कर अपने साथ ले गए. वहीं, पपला को फरार हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस लगी हुई है.

Intro:बहरोड थाना लॉकअप ब्रेक कांड मामला
विक्रम उर्फ पपला की फरारी मामले में शामिल तीन बदमाशों पर आज sog के द्वारा 10 - 10 हजार का इनाम घोषित किया है । Body:बहरोड- एंकर- बहरोड थाना लॉकअप ब्रेक कांड मामला
विक्रम उर्फ पपला की फरारी मामले में शामिल तीन बदमाशों पर आज sog के द्वारा 10 - 10 हजार का इनाम घोषित किया है ।
एटीएस एसओजी के एडीजी ने किया 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित करने वाले बदमाशो में सुनील गुर्जर, बलजीत गुर्जर ओर बलबीर गुर्जर शामिल है । इस तीनों बदमाशों ने विक्रम उर्फ पपला को बहरोड हवालात से भगाने में मदद की थी ।
Sog एडीजी अनिल पालीवाल ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशो को सहित कुल 23 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दे कि विक्रम उर्फ पपला को 6 सितंबर को बहरोड पुलिस ने 32 लाख 90 हजार रुपियों के साथ पकड़ा था लेकिन उसी दिन सुबह 9 बजे के करीब एक दर्जन ak47 से लेश पपला के साथी बदमाशो ने बहरोड थाने पर हमला कर पपला को फरार कर ले गए थे । पपला को फरार हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गए लेकिन अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है पपला । पपला को पकड़ने के लिए चार राज्यों की पुलिस पीछा कर रही है लेकिन पपला अभी तक फरार है । ptc_ hansraj behrorConclusion:एटीएस एसओजी के एडीजी ने किया 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित करने वाले बदमाशो में सुनील गुर्जर, बलजीत गुर्जर ओर बलबीर गुर्जर शामिल है । इस तीनों बदमाशों ने विक्रम उर्फ पपला को बहरोड हवालात से भगाने में मदद की थी ।
Sog एडीजी अनिल पालीवाल ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशो को सहित कुल 23 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.