अलवर. जिले में बुधवार को विजन संस्थान और श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क एंबुलेंस, भोजन और आश्रय स्थल की शुरुआत की गई. समिति का तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों और होम आइसोलेशन के मरीजों को चिकित्सा परामर्श मुहैया कराने के उद्देश्य से यह निशुल्क सुविधा शुरू की गई है.
वर्तमान में प्रशासन की गाइडलाइन के चलते लोगों ने होम आइसोलेशन मरीजों से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी है. जिसके कारण संक्रमित मरीजों के परिजनों और आइसोलेटेड मरीजों के आगे भोजन, खाने पिने की सामग्री सहित हॉस्पिटल आने-जाने के लिए साधन का संकट उत्पन्न हो गया है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था ने ऐसे मरीजों को भोजन और लाने ले जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था शुरू की है. इसके अलावा संस्थान ने अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए ठहरने और खाने- पीने की व्यवस्था के लिए आश्रय स्थल की स्थापना की है.
पढ़ें: अजमेर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ आई बारिश
समिति के सदस्य सोनू गोपालिया ने बताया कि वर्तमान में कोरोना आइसोलेटेड और संदिग्ध मरीजों के सामने सबसे बड़ी समस्या हॉस्पिटल और घर आवागमन के लिए साधन की है. जहां लॉकडाउन के चलते शहर में लगभग चलने वाले सभी साधन बंद हैं. इसके अलावा संस्था की ओर से सरकारी, निजी अस्पतालों सहित गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन 300 भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं.
साथ ही समिति की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां भोजन और एम्बुलेंस की आवश्यकता के अनुरूप कार्य किया जाता है. साथ ही भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए भोजन, चाय, नास्ते के साथ आश्रय स्थल की भी स्थापना की है. बनवारी लाल सिंघल ने बताया कि इस तरीके का कार्य समाज में सर्वोपरि स्थान रखता है.
अलवर: बानसूर प्रशासन के खिलाफ दुकानदार ने लगाया मनमर्जी का आरोप
अलवर के बानसूर में पुलिस प्रशासन और प्रशासन की मनमर्जी का मामला बाजारों में देखा गया. जहां बानसूर कस्बे में सुबह तहसीलदार जगदीश बैरवा पुलिस, थानाधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाब्ते के साथ बाजारों में निकले और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर व्यापारियों की दुकानों को सीज कर चालान काटे.