भिवाड़ी (अलवर). राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिवाड़ी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अस्पताल में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग के मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. जबकि प्रशासन की तरफ से नो मॉस्क नो एंट्री अभियान चलाया हुआ है, इसके बावजूद अस्पताल में डॉक्टर के कमरे में ही खुलेआम कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता नजर आया.
पढ़ें: राजस्थान : आय से अधिक संपत्ति रखने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी ACB
सीएचसी प्रभारी डॉ. केके शर्मा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो मास्क नहीं लगा रहे हैं उनको एंट्री नहीं दी जा रही है लेकिन लोग इतनी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में मुश्किलें आ रही हैं. इसके लिए पुलिस की मदद भी ली जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में विजिट थी इसलिए मरीज ज्यादा इकट्ठा हो गए और 11 से 12:30 के बीच अस्पताल में सबसे ज्यादा संख्या में मरीज आते हैं. ऐसे में लगातार अस्पताल प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है.
भिवाड़ी सीएचसी में बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने की अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई कोशिश नजर नहीं आई. प्रभारी डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए. वहीं, लगातार राज्य सरकार की तरफ से लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन कई सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों में इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है.