बहरोड़ (अलवर). शहर में 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस अब तक 20 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें सात बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. सभी गिरफ्तार बदमाशों में से छह अलवर के ही रहने वाले हैं. जबकि अन्य हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विभिन्न मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस सभी बदमाशों से शिनाख्त परेड कराते हुए उनके घरों पर दबिश दे रही है.
बता दें कि पपला गुर्जर की गैंग ने जिस तरह से थाने में घुसकर एके- 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और पपला गुर्जर को थाने के लॉकअप से छुड़ा कर ले गए थे. यह घटना आम बदमाशों के बस की बात नहीं थी. इस घटना और उसके तरीके को देखने के बाद यह देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में घटना के बाद से अलवर पुलिस को देशभर में बदनाम किया जा रहा है.
पढ़े: अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गो वंश ले जा रहे युवक को भीड़ ने पीटा
इस घटना में 20 से अधिक बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी. घटना के बाद अलवर पुलिस ने अब तक 20 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें हरियाणा निवासी चंद्रपाल और चंदू पुत्र राजपाल यादव उम्र 20 साल, प्रशांत पुत्र राजबहादुर उम्र 22 साल, आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव उम्र 24 साल है. इसके अलावा अलवर निवासी विनोद स्वामी, कैलाश चंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार और बिल्लू, अशोक निवासी कोटकासिम बलवान उर्फ बल्लू शामिल है.
इन सभी आरेपियों के अलावा इस घटना में दो नामी बदमाश भी शामिल हैं. उन बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है. इसमें विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के मामले में राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 रेवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसीलाल उम्र 27 साल निवासी खैरोली महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया था.
एसओजी की तरफ से इन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया था. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. वहीं न्यायालय की तरफ से 23 सितंबर तक 5 दिन के जैसी कम पीसी ने रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है.
पढ़े: अलवरः डीजल टेंकर में लगी आग... चालक ने कूदकर बचाई जान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार 20 बदमाशों में से सात के खिलाफ 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस ने सभी बदमाशों से शिनाख्त परेड कराते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ले रही है. कौन सा बदमाश किस जगह खड़ा था और किसने किस तरह से घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा पुलिस की तरफ से सभी बदमाशों के घर पर भी छापेमारी की जा रही है, जिससे पुलिस को अहम जानकारी मिल सके.