ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में शार्ट शर्किट के कारण शराब ठेके में लगी आग

अलवर के बहरोड़ उपखण्ड के बर्डोद के ग्राम कारोडा में विधुत तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से शराब ठेके में लगा इनवैटर फट गया. जिससे दुकान में रखी हजारों की देशी और अंग्रेजी मार्का की शराब, लकड़ी की फिटिंग जलकर राख हो गई.

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:47 PM IST

rajasthan latest news,  Alwar Behror latest news
बहरोड़ में शार्ट शर्किट के कारण शराब ठेके में लगी आग

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड उपखण्ड के बर्डोद के ग्राम कारोडा में शराब ठेके पर करीब पांच बजे विधुत तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से शराब ठेके में लगा इनवैटर फट गया. जिससे दुकान में रखी हजारों की देशी-अंग्रेजी मार्का की शराब और लकड़ी की फिटिंग जलकर खाक हो गई.

वहीं, शराब ठेके में आग लगने की घटना की जानकारी दुकान के रोशनदान से तेज निकलते धुंआ से लगी. इसके साथ ही पड़ोसियों ने शराब ठेका संचालक विष्णु सिंह चौहान सहित शराब ठेके से जुड़े अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें: अलवर में कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए DM-SP ने निकाला फ्लैग मार्च

आग की घटना की जानकारी ठेका शराब संचालक ने बहरोड़ थाना पुलिस और आबकारी विभाग को दी. जहां महावीर जयंती के मौके पर ड्राई डे होने के कारण ठेका बंद था. वहीं, ठेके के समीप रहने वाले कप्तान सिंह चौहान,अशोक गुर्जर, ठेका शराब ब्रांच के देवेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र, राजेश चौधरी, सुभाष चन्द्र ने दुकान की शटर तोड़ी और समीप के खेत की मोटर चलाकर धधकती आग पर काबू पाया. वहीं सूचना पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

अलवर : पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ में लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर में कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हालात की जानकारी ली. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने बहरोड में हालात की जानकारी ली.

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड उपखण्ड के बर्डोद के ग्राम कारोडा में शराब ठेके पर करीब पांच बजे विधुत तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से शराब ठेके में लगा इनवैटर फट गया. जिससे दुकान में रखी हजारों की देशी-अंग्रेजी मार्का की शराब और लकड़ी की फिटिंग जलकर खाक हो गई.

वहीं, शराब ठेके में आग लगने की घटना की जानकारी दुकान के रोशनदान से तेज निकलते धुंआ से लगी. इसके साथ ही पड़ोसियों ने शराब ठेका संचालक विष्णु सिंह चौहान सहित शराब ठेके से जुड़े अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें: अलवर में कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए DM-SP ने निकाला फ्लैग मार्च

आग की घटना की जानकारी ठेका शराब संचालक ने बहरोड़ थाना पुलिस और आबकारी विभाग को दी. जहां महावीर जयंती के मौके पर ड्राई डे होने के कारण ठेका बंद था. वहीं, ठेके के समीप रहने वाले कप्तान सिंह चौहान,अशोक गुर्जर, ठेका शराब ब्रांच के देवेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र, राजेश चौधरी, सुभाष चन्द्र ने दुकान की शटर तोड़ी और समीप के खेत की मोटर चलाकर धधकती आग पर काबू पाया. वहीं सूचना पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

अलवर : पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ में लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर में कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हालात की जानकारी ली. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने बहरोड में हालात की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.