बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड़ नीमराणा, शाहजहांपुर में रात 8 बजे बाद शराब ठेकों पर बिकती रही. वहीं शराब कीमत से ज्यादा रेट में बिकती दिखी. जिसे लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नाममात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी गई.
रात 8 बजे बाद सेल्समेनों की मनमर्जी से शराब के दाम वसूले जाते हैं. जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं बहरोड़ आबकारी CI मदन गुर्जर ने बताया कि बहरोड़ सर्किल में अप्रैल से लेकर आज तक करीब 65 अभियोग दर्ज किए गए है. वहीं दो दुकानें के लाइसेंस दो दिन के लिए सस्पेंड किए गए. शिकायत मिलने पर रात 8 बजे बाद शराब बिकने व ओवर रेट लेने के मामले भी दर्ज किए गए हैं. वहीं समय समय पर और भी कार्यवाही करने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कहा - गहलोत ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ किया धोखा
रात 8 बजे बाद शराब बिकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रात 8 बजे बाद की कोई शिकायत नहीं मिली है. सुबह 10 बजे से पहले की शिकायत मिली थी और उस पर कार्रवाई भी की गई. वहीं दूसरी ओर आबाकारी विभाग के CI मदन गुर्जर ने बताया कि विधायक के निर्देश पर कार्रवाई की गई. वहीं दूसरी ओर दिल्ली जयपुर हाइवे शराब तस्करी का मुख्य मार्ग है, लेकिन पिछले तीन साल में कोई कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर आबकारी CI मदन गुर्जर ने कहा कि इस मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन हमें कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.