अलवर. हाईकोर्ट से रामगढ़ नगर पालिका चेयरमैन पद पर कानूनी हक मिलने के बाद सरपंच शकुंतला सैनी ने वार्ड पार्षदों के साथ नगर पालिका चेयरमैन का शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभाल (Shakuntala Saini took charge of chairman) लिया. एसडीएम जनक सिंह ने चेयरमैन शकुंतला सैनी व वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाते हुए नगरपालिका का कार्यभार संभाला. इस दौरान वक्ताओं ने मंच से कांग्रेस विधायकों व अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई.
रामगढ़ राजकीय महाविद्यालय के परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें अलवर जिला लेवल के सैनी समाज के जनप्रतिनिधि व नेतागण उपस्थित हुए. भाजपा के तमाम नेता व पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए अलवर जिले से सैनी समाज के पप्पू आडतिया ने भी षड्यंत्र रचकर चेयरमैन पद रोकने वाले राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सैनी समाज के राजस्थान में काफी चेयरमैन बने हुए हैं, लेकिन चेयरमैन शकुंतला सैनी के पति बलिराम सैनी ने 18 महीने से लगातार कोर्ट के चक्कर लगा चेयरमैन पद पाने की जो कड़ी मेहनत की है, वह बहुत ही सराहनीय है.
रामगढ़ की विधायक ने तो नगर पालिका बनाने के बाद डीएलबी के आदेशों का हनन कर शकुंतला सैनी को चेयरमैन बनने पर रोक लगाई गई है. क्योंकि डीएलबी के आदेश हैं कि जिस भी पंचायत के सबसे अधिक वोट होंगे, वही नगरपालिका का चेयरमैन बनेगा. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने कूटनीति रचकर शकुंतला सैनी का चेयरमैन पद रोका. इसका जवाब जनता उन नेताओं को समय आने पर जरूर देगी. भाजपा के पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने भी कांग्रेस की विधायक साफिया जुबेर व मेवात बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के खिलाफ जमकर निशाना (BJP Targets Congress MLAs) साधा. गुलाटी ने कहा कि अब इनके पापों का घड़ा भर चुका है. आने वाले 2023 के चुनावों में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.
शकुंतला सैनी के पति बलिराम सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अभिमन्यु को शत्रुओं ने घेर लिया था, उनसे युद्ध करते हुए आखिर जीत अभिमन्यु की हुई थी. उसी प्रकार इन कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं व साथ में अधिकारियों ने जो षड्यंत्र रच कर चेयरमैन पद को रोका था, उसको रोक नहीं पाए. क्योंकि सत्य के आगे असत्य की हार होती है. कोर्ट ने डीएलबी को 7 दिन में चेयरमैन पद पर कार्यभार देने के आदेश दिए.