ETV Bharat / state

एसडीएम ने ली कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरपंचों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरपंचों की बैठक

अलवर के रामगढ़ में बुधवार को एसडीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरपंचों के साथ एक बैठक ली. बैठक में दौरान सरपंचों से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आमजन में जागरुकता लाने को भी कहा.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरपंचों की बैठक, Meeting of sarpanches regarding corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरपंचों की बैठक
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:34 PM IST

अलवर (रामगढ़). क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने उपखंड कार्यालय में लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सरपंचों की एक बैठक लेकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आमजन को जागरूक करने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की.

जानकारी के अनुसार एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने बैठक में सरपंचों को बताया कि कोविड-19 के बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी समय में सीएचसी, पीएचसी और पंचायत मुख्यालय स्तरों पर चार चरणों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा. पहले चरण में मेडिकल स्टाफ, दूसरे चरण में पुलिस विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों, तीसरे चरण में 5 से 50 तक वर्ष और चौथे चरण में 5 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिला, डायबिटीज सहित अन्य रोगों से पीडि़त लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी

एसडीएम लाखन सिंह ने सरपंचों से टीकाकरण कार्य में शिविर स्थल की व्यवस्था में सहयोग करने और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया. उन्होनें सरपंचों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली लोगों की भ्रातियों को भी दूर के लिए आमजन को जागरूक करने की बात कही. बाद में सरपंचों से ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी लेकर जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम देनें की बात कही. जिन पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं चल रहे है, उनसे समस्या सुन कर समाधान करने की बात कही.

अलवर (रामगढ़). क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने उपखंड कार्यालय में लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सरपंचों की एक बैठक लेकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आमजन को जागरूक करने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की.

जानकारी के अनुसार एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने बैठक में सरपंचों को बताया कि कोविड-19 के बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी समय में सीएचसी, पीएचसी और पंचायत मुख्यालय स्तरों पर चार चरणों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा. पहले चरण में मेडिकल स्टाफ, दूसरे चरण में पुलिस विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों, तीसरे चरण में 5 से 50 तक वर्ष और चौथे चरण में 5 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिला, डायबिटीज सहित अन्य रोगों से पीडि़त लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी

एसडीएम लाखन सिंह ने सरपंचों से टीकाकरण कार्य में शिविर स्थल की व्यवस्था में सहयोग करने और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया. उन्होनें सरपंचों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली लोगों की भ्रातियों को भी दूर के लिए आमजन को जागरूक करने की बात कही. बाद में सरपंचों से ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी लेकर जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम देनें की बात कही. जिन पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं चल रहे है, उनसे समस्या सुन कर समाधान करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.